गोपालगंज, सितम्बर 19 -- फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया परिसर में शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा के प्रतिनिधि एवं प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह कुशवाहा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद नजमी, डॉ. राजीव रंजन कुमार तथा स्वास्थ्य प्रबंधक मंजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में क्षेत्र की एक सौ से अधिक महिलाएं स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचीं। प्रसूति रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, यक्ष्मा रोग, नेत्र रोग, टीबी, मौसमी रोग व वायरल फीवर जैसी बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच की। जांच के ब...