गोपालगंज, सितम्बर 8 -- फुलवरिया,एक संवाददाता। बंसी बतरहां-कमलाकांत कररिया सड़क के किनारे हथौन्जी गांव के समीप सोमवार सुबह एक पिकअप चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। शव की पहचान कमलाकांत कररिया गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के 25 वर्षीय पुत्र व पिकअप चालक नीतीश कुमार यादव के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि नीतीश रविवार को अपने साथी साहूचक गांव निवासी कृष्ण यादव के साथ मीरगंज थाने के सिंगहां गांव गया था। वापसी में पेवली बाजार से सब्जी खरीदने के बाद उसने साथी को उसके घर छोड़ा और देर रात अकेले ही बाइक से घर लौट रहा था। लेकिन, वह घर नहीं पहुंचा। सोमवार सुबह हथौन्जी गांव के पास उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। शव की पहचान होते ही पिता ब्रह्मदेव...