गोपालगंज, अप्रैल 10 -- बस्तियों में 19 अप्रैल से हर बुधवार और शनिवार को लगाए जाएंगे शिविर सरकारी योजनाओं का एससी-एसटी समुदाय को दी जाएगी जानकारी फुलवरिया। एक संवाददाता फुलवरिया प्रखंड की 12 पंचायतों के तहत कुल 89 दलित-महादलित बस्तियों को आगामी विकास शिविर के लिए चयनित किया गया है। इन बस्तियों में 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शिविर आयोजित होंगे। इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ देना है। प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं प्रभारी मोहम्मद राशिद ने की। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी, विकास मित्र, पंचायत सचिव और कृषि समन्वयक उपस्थित थे। शिविरों में राशन कार्ड, आधार, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, बच्चों का नामांकन, और अन्य 22 सरकारी योजनाओं क...