गोपालगंज, जून 29 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। स्थानीय थाने पुलिस ने शनिवार की रात मीरगंज थाने के कालो पट्टी गांव में छापेमारी कर लूट कांड में शामिल आरोपित मेराज अली को गिरफ्तार कर लिया। जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया है। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि बीते 31 मई को क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप हथुआ शाखा नहर पुल पर दिनदहाड़े क्षेत्र के कमला कांत कररिया टोला हथौन्जी गांव निवासी एक युवक से हथियार के बल पर तीन अपराधियों ने बाइक लूट की घटना का अंजाम दिया था। साथ ही लूटी गई बाइक का उपयोग कर हथुआ से कोचिंग पढ़कर वापस लौट रहे एक युवक की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। जिसमें शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा जा चुका है। वहीं तीसरा आरोपित मेराज अली फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार किया गया।

हि...