गोपालगंज, जुलाई 13 -- फुलवरिया। विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को हथुआ के अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंदन ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति और लापरवाही पर एसडीओ ने नाराजगी जताते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में फुलवरिया प्रखंड में नियुक्त दस बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया। एसडीओ ने कहा कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित बीएलओ पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान अंचलाधिकारी बीरबल वरुण कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित तिथि और समय के भीतर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य हर हाल में पूरा कर ...