गोपालगंज, अगस्त 2 -- -किसानों का आरोप, विभाग को लिखित शिकायत के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाई -जिला कृषि पदाधिकारी बोले- छापेमारी कर दोषियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई फुलवरिया,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में रासायनिक खाद यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान हैं। सरकार और कृषि विभाग द्वारा 50 किलोग्राम की एक बोरी की तय दर Rs.265.50 निर्धारित की गई है, लेकिन बाजार में दुकानदार मनमाने तरीके से प्रति बोरी 400 रुपए वसूल कर रहे हैं। क्षेत्र के बथुआ बाजार, मिश्र बतरहां, कोयलादेवा, सवनही, जीन बाजार, जनता बाजार, पकड़ी बाजार, बंसी बतरहां, माड़ीपुर, सेलार कला, लाइन बाजार, बड़कागांव बाजार और मांझा गोसाईं सहित कई स्थानों पर संचालित खाद-बीज दुकानों पर धड़ल्ले से किसानों से मनमानी कीमत वसूल की जा रही है। पकड़ी श्रीकांत गांव के किसान मिथिलेश...