गोपालगंज, जून 13 -- प्रतिदिन ओपीडी में पहुंच रहे सर्दी-खांसी के दर्जनों रोगी फुलवरिया। बदलते मौसम के साथ ही क्षेत्र में सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया की ओपीडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद नाजमी ने बताया कि प्रतिदिन करीब 20 से 25 मरीज मौसम जनित बीमारियों के लक्षणों के साथ अस्पताल आ रहे हैं। सभी मरीजों का उचित चिकित्सकीय जांच के बाद उपचार किया जा रहा है। डॉ. नाजमी ने बताया कि अस्पताल में सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। मरीज डॉक्टर से परामर्श के बाद पर्ची लेकर दवा काउंटर से नि:शुल्क दवा प्राप्त कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...