गोपालगंज, सितम्बर 1 -- -पहले दिन बैरागी टोला और गिदहां पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में लगा शिविर -आज बथुआ बाजार और चमारी पट्टी पंचायत भवन परिसर में लगाया जाएगा शिविर फुलवरिया, एक संवाददाता। प्रखंड में सोमवार से राजस्व भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत विशेष भूमि सर्व बंदोबस्त सुधार महाअभियान शुरू किया गया। पहले दिन बैरागी टोला और गिदहां पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में शिविर आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र के सभी रैयत अपने भूमि से संबंधित आवश्यक दस्तावेज लेकर आवेदन पत्र जमा करने पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने रैयतों के आवेदन पत्र कंप्यूटर पर अपलोड करना शुरू कर दिया। सीओ बीरबल वरुण कुमार ने बताया कि शिविर में त्रुटिपूर्ण जमाबंदी सुधार, छूटे हुए जमाबंदी का ऑनलाइन अपलोड, मृत जमाबंदीदार के वारिसों का नामांकन तथा भूमि बंटवारा सहमति आवेदन पत्र...