गोपालगंज, मई 4 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े आठ मामलों की सुनवाई की गई। जिनमें पांच मामलों का मौके पर ही आपसी सहमति से निपटारा कर दिया गया। शेष तीन मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीओ बीरबल वरुण कुमार ने कहा कि कानून को हाथ में लेने के बजाय उसके साथ चलना समझदारी है। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने भी लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...