गोपालगंज, मई 31 -- कोचिंग से लौट रहे छात्र को बनाया निशाना, पुलिस ने शुरू की छानबीन युवक के बयान पर थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी की गई दर्ज फुलवरिया। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव के पास शुक्रवार की देर शाम कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे छात्र से तीन अज्ञात बदमाशों ने तमंचे का भय दिखाकर एक बाइक और मोबाइल लूट लिए। पीड़ित छात्र कररिया गांव निवासी सुनील कुमार यादव का पुत्र मनजीत कुमार यादव है। वह बड़कागांव बाजार स्थित कोचिंग से पढ़ाई कर लौट रहा था। जैसे ही वह मांझा गोसाई-कररिया मुख्य मार्ग होते हुए माधवपुर गांव के समीप पहुंचा, घात लगाए बैठे तीन लुटेरों ने उसे रोका और हथियार के बल पर बाइक व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जय हिंद यादव पुलिस बल के साथ ...