गोपालगंज, मई 29 -- भूमाफिया की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत प्रशासन की कोशिशों के बावजूद नहीं थम रही हिंसा फुलवरिया। एक संवाददाता गोपलगंज जिले के फुलवरिया और श्रीपुर थाना क्षेत्रों में जमीन को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते छह महीने में जमीन विवाद से जुड़ी मारपीट की 300 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें से श्रीपुर थाना क्षेत्र में 180 और फुलवरिया थाना क्षेत्र में 120 मामले शामिल हैं। इसके अलावा दोनों थानों में एक-एक चाकूबाजी की घटना की भी प्राथमिकी दर्ज हुई है। ज्यादातर मामले रैयती, सरकारी भूखंड, गैर मजरूआ आम और गैर मजरूआ मलिक जमीन को लेकर हो रहे हैं। हर शनिवार को थानों में आयोजित जनता दरबार में जमीन विवादों को सुलझाने की लगातार कोशिशें की जाती हैं। प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद कई बार विवाद थमने की बजाय और भी अधिक...