गोपालगंज, नवम्बर 15 -- फुलवरिया,एक संवाददाता। थाने के माड़ीपुर टोला भरपटिया गांव में शुक्रवार की देर शाम नौवीं कक्षा की एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। मृतका सपना कुमारी (16 वर्ष) गांव के निवासी योगेंद्र राजभर की पुत्री थी, जो उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय माड़ीपुर की नौवीं की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, गुरुवार की आधी रात वह अचानक घर से गायब हो गई। शुक्रवार सुबह उसकी खोजबीन शुरू की गई और परिजनों ने फुलवरिया पुलिस को गायब होने की सूचना लिखित रूप में दी। इसी दौरान शुक्रवार की देर शाम घर के पीछे बसवारी में उसकी लाश पेड़ की डाली से लटकती मिली। परिजनों ने शव को उतारकर अंतिम संस्कार कर दिया। शनिवार की सुबह पिता योगेंद्र राजभर और माता सरोज देवी ने बताया कि गुरुवार की शाम स्कूल से लौटने के बाद वह खाना खाकर घर के कामों में हाथ बटाने लगी थी। र...