वाराणसी, मई 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। फुलवरिया गेट नंबर 5 के समीप वरुणापुरी कॉलोनी में चोरों ने दरोगा के बंद मकान को खंगाला दिया। 1.10 लाख नगदी और लाखों के गहने लेकर चंपत हो गए। शनिवार को दरोगा का भतीजा पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। कैंट पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड से छानबीन कराई। चंदौली के धमिना (अलीनगर) निवासी राम अवध सिंह आजमगढ़ के देवगांव थाने में दरोगा हैं। वरुणापुरी कॉलोनी में उनका मकान है। उनके भतीजे की शादी 8 मई को थी। पूरा परिवार चंदौली गया था। शादी संपन्न होने के बाद भतीजे को उन्होंने वरुणापुरी कॉलोनी शनिवार सुबह भेजा। भतीजा पहुंचा तो देखा कि मुख्य गेट और अंदर चैनल गेट का ताला टूटा था। डाइनिंग हाल से लेकर सभी कमरे खुले थे और सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर राम अवध सिंह पहुंचे। उनके मुताबिक चोर 1.10 लाख रुपये नगद, सोने की चेन, अं...