गोपालगंज, अप्रैल 27 -- फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय पुलिस ने शनिवार देर रात लकड़ी गांव में छापेमारी कर जानलेवा हमले के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए गोपालगंज जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में अजय कुमार और विजय कुमार के अलावा एक विधि विरुद्ध बालक भी शामिल है, जिसे किशोर न्याय अधिनियम के तहत निरुद्ध किया गया है। करीब दस दिन पहले लकड़ी बाजार स्थित मोबाइल दुकान के संचालक राज उर्फ अमीश कुमार श्रीवास्तव पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल करते हुए लूटपाट की गई थी। इस मामले में पांच नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इधर, श्रीपुर पुलिस ने शराब सेवन के मामले में कटेया थाने के भठवां बाजार निवासी शारदा मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया...