गोपालगंज, अगस्त 24 -- फुलवरिया। स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के कोयलादेवा तीन टोलवा गांव में छापेमारी कर चार लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर निगम राजभर को रविवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। वहीं, श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ मिश्रबतरहां बाजार में छापेमारी कर शराब के नशे में उत्पात मचा रहे श्रीनिवास मिश्र को गिरफ्तार कर लिया। इनकी मेडिकल जांच कराने के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...