गोपालगंज, अप्रैल 27 -- फुलवरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार को एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में अपहृत किशोरी के पिता ने रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा है कि उनकी बेटी अपने घर से पास के बाजार में सामान खरीदने गई थी, लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने दो दिनों तक आसपास के गांवों और सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की, लेकिन किशोरी का कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला। अंततः परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...