गोपालगंज, सितम्बर 5 -- फुलवरिया। एक संवाददाता क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय ने ईद मिलाद-उल-नबी का पर्व बड़े ही धूमधाम और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में निकाले गए जुलूस का नेतृत्व जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहम्मद सरफराज ने किया। पांडेय परसा गांव से निकले जुलूस में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम युवक शामिल हुए। घोड़े और बाइकों के साथ हाथों में इस्लामिक झंडे लिए युवाओं ने बथुआ बाजार की सड़कों से होकर रैली निकाली। यह जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए ईदगाह मजार तक पहुंचा, जहां मस्जिद के मौलाना ने तकरीर पेश की। इसके अलावा पांडेय परसा, कोयलादेवा बाजार, कररिया ठकुराई बाजार, मिश्र बतरहां बाजार, दीवान परसा बाजार, चुरामन चक भटवलिया, मिया...