गोपालगंज, मई 23 -- फुलवरिया। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में पीडीएस डीलरों को बिना तौल के कम वजन वाले खाद्यान्न दिए जाने, गांवों में कचरा उठाव व्यवस्था ठप होने, स्वच्छता कर्मियों को मानदेय नहीं मिलने, बिजली बिल में गड़बड़ी, और मच्छरनाशक दवा के छिड़काव में लापरवाही जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष व बीस सूत्री समिति सदस्य अखिलानंद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में खुले पोल्ट्री फार्मों से निकलने वाली गंदगी के कारण मच्छर-मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। यह मुद्दा बैठक में प्रमुखता से उठाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...