गोपालगंज, जून 29 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के माड़ीपुर बाजार स्थित बस पड़ाव से एक अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया। जिसे संबंधित जिला न्यायालय में उपस्थित करने के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि करीब दस दिनों पूर्व 17 जून को क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। जिसके अपहरण की प्राथमिकी अपहृत किशोरी की मां ने थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद अपहृत किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इसी बीच रविवार को अपहृत किशोरी क्षेत्र के माड़ीपुर बाजार स्थित बस पड़ाव पर दिखाई दी। जिसे पुलिस ने बरामद कर थाना लाया। साथ ही उसकी मां को सूचित किया गया। थाना लाकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद संबंधित न्यायालय में उपस्थित करने के लिए भेजा गया। न...