गोपालगंज, सितम्बर 15 -- बैठक में सदस्यों ने विभिन्न गांवों में जर्जर तार बदलने की उठायी मांग बैठक से विभागीय अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ लाया गया निंदा प्रस्ताव फुलवरिया, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लालबाबू राम और आख़िलानन्द सिंह ने संयुक्त रूप से की। बीडीओ पूजा कुमारी की अनुपस्थिति में सीओ बीरबल वरुण कुमार ने बैठक का संचालन किया। बैठक में सदस्य अरुण बर्मन ने बंगाली समुदाय के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही कठिनाइयों के समाधान का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इसके बाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दशकों पुराने जर्जर बिजली तार बदलने की मांग उठी। सदस्य मोहन प्रसाद सहित कई ने बताया कि हाल ही में आंधी-पानी में तार...