गोपालगंज, मई 23 -- मुखिया ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, जल्द समाधान की मांग की कुछ वार्डों में पाइप फटे हुए हैं, तो कुछ जगह जल चुके हैं मोटर फुलवरिया। एक संवाददाता प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवरिया के पांच वार्डों के ग्रामीणों को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे सैकड़ों लोगों को शुद्ध पेयजल की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। भीषण गर्मी में हालात और भी खराब हो गए हैं। इस समस्या को लेकर मुखिया अल्ताफ हुसैन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शुमी प्रिया ने ग्रामीणों के आवेदन को पत्र के साथ संलग्न कर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भेजते हुए जल्द समाधान की मांग की है। मुखिया ने बताया ...