नवादा, अगस्त 26 -- रजौली, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के हरदिया के फुलवरिया जलाशय में सोमवार को मछली पालन के लिए बने केज का उद्घाटन डीएम रवि प्रकाश द्वारा किया गया। उन्होंने जलाशय में स्थापित केज (प्लास्टिक के बने घेरे के चारों तरफ मजबूत जाल) एवं पेन आधारित मछली पालन की प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर मगध क्षेत्र के संयुक्त मत्स्य निदेशक विपिन शर्मा एवं एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन भी उपस्थित रहे। संयुक्त मत्स्य निदेशक ने बताया कि फुलवरिया जलाशय का कुल रकबा 574.24 हेक्टेयर है, जिसकी सुरक्षित जमा राशि Rs.5,71,240 है। जलाशय का बंदोबस्ती कार्य कौशल कुमार के साथ खुली डाक प्रक्रिया के माध्यम से Rs.39,97,000 प्रति वर्ष की दर से किया गया है। फुलवरिया जलाशय में केंद्र प्रायोजित एवं राज्य योजनाओं के तहत अंगुलिकाओं का संचयन, केज का अधिष्ठापन एवं पेन क...