नवादा, मार्च 11 -- रजौली, संवाद सूत्रशनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत की फुलवरिया डैम के रास्ते लाई जा रही केन बीयर की खेप बरामद की गई है। हालांकि अंधेरे एवं जंगली रास्तों के फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया बीती रात गुप्त सूचना के आलोक में फुलवरिया डैम से सटे रास्ते में एसआई गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों के सहयोग से छापेमारी की गई। इस दौरान एक बाइक सवार पर नजर पड़ी। टॉर्च जलाकर उसे रुकने का इशारा किया गया। बाइक सवार पुलिस को दूर से सामने देख बाइक पर लदी बीयर के पेटियों को गिराकर वापस जंगली रास्ते की ओर लौट गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि जब्त बीयर में किंगफिशर एवं गॉडफादर कंपनी की कुल 8 पेटी में रहे 192 केन बीयर बरामद की गई है। जब्त बीयर की कुल मात्रा 96 लीटर है। इस बाबत बिहार उत्पाद अध...