कोडरमा, जनवरी 16 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा नेता राजकुमार यादव की ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित फुलवरिया जंगल में वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। भाजपा नेता राजकुमार यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लोगों में आपसी प्रेम और स्नेह की भावना को जागृत करते हैं। उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है ताकि समुदाय में एकजुटता बनी रहे। मौके पर सांसद पुत्र मयंक कुमार, वीरेंद्र प्रसाद मेहता, मरकच्चो जिला परिषद प्रतिनिधि राजकुमार यादव, समाजसेवी सुदर्शन यादव, अशोक पासवान, राजेश यादव, पप्पू पांडेय, गोपाल यादव, विजय कुमार, चंद्रदेव यादव, सुजीत कुमार शर्मा, रौनक कुमार, रवि कुमार, रमेश भारती, महेश भारती, उमेश राम, सुनील यादव, संतोष चंद्रवंशी...