गोपालगंज, मार्च 5 -- फुलवरिया। एक संवाददाता क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 406 विशिष्ट शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है। जिससे उनके परिवारों की होली फीकी पड़ने की आशंका है। जनवरी और फरवरी माह का वेतन लंबित होने के कारण शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जबकि अन्य शिक्षकों के वेतन का भुगतान पहले ही कर दिया गया है। एक शिक्षक ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से घर खर्च पूरा करना भी कठिन हो गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि बिहार में गोपालगंज पहला जिला है, जहां विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक जिले के 106 शिक्षकों को वेतन दिया जा चुका है। शेष शिक्षकों को होली की छुट्टी से पहले भुगतान कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...