गोपालगंज, अगस्त 20 -- -मध्याह्न भोजन के समय स्वच्छता बनाए रखने पर दिया बल -तीन दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण, दी जाएगी उपयोगी जानकारी फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय फुलवरिया परिसर में बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत रसोइया का तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें सैकड़ों की संख्या में रसोइया शामिल हुए। ट्रेनर एवं एमडीएम प्रभारी राकेश कुमार यादव ने रसोइयों को मध्याह्न भोजन तैयार करते समय अपनी सुरक्षा, भोजन की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि पूर्व में 1650 रुपए मानदेय मिलता था, जिसे बढ़ाकर अब 3300 रुपए प्रति माह कर दिया गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक अमोद कुमार यादव ने मध्याह्न भोजन के समय स्वच्छता बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भोजन के साथ...