मोतिहारी, जुलाई 6 -- सुगौली, निसं। फुलवरिया गांव के रुपन महतो व बीरेंद्र मिश्रा के घरों में चोरों ने बीती रात बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां से चोरों ने पचास हजार नगद सहित लाखों रुपए मूल्य के जेवरात व कपड़े चुरा लिये। जिसके बाद चोरों ने एक घर का बड़ा संदूक निकाल घर से दूर बसवारी में ले जाकर तोड़कर गहने निकाले हैं। इसमें बीरेंद्र मिश्रा घर में ताला लगा सपरिवार नेपाल गए थे। वहीं रूपन महतो के घर के पीछे बिना ग्रिल के लगे खिड़की के बाहर जाली को तोड़ चोर अंदर घुसे। उस वक्त गर्मी की वजह से उनकी बहु अपने कमरे से निकल आंगन में सोई थी। परिवार के अन्य सदस्य भी अपने कमरे में सोए थे। चोरों ने उनकी बड़ी विधवा बहु के कमरे से गोदरेज के आलमीरा को तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं घर में रखे पेटियों को भी तोड़ पचास हजार रुपए नकद सहित उनकी ब्...