किशनगंज, सितम्बर 22 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे प्रखंड क्षेत्र का सबसे अधिक राजस्व वसूली एवं सबसे बड़े बाजार फुलबड़िया बाजार में लोगों ने सामूहिक रूप से रविवार को एकदिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान बाजार के छोटे-बड़े व्यापारी, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों और युवाओं ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की। धरना-प्रदर्शनकरियों ने अपनी तीन मुख्य मांगों को प्रमुखता से उठाया। जिनमें सड़क सुदृढ़ीकरण, नाला निर्माण एवं शेड तोड़कर ओपन मार्केट के निर्माण की मांग रखी। उनका स्पष्ट कहना था कि जब तक बाजार को जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत एवं नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होता, तब तक वे आगामी विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देंगे। धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि फुलबड़िया बाजार ...