पूर्णिया, नवम्बर 6 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता।कितने विधायक, सांसद,एवं वार्ड पार्षद बदले लेकिन कसबा नगर परिषद का बहुचर्चित फुलबड़िया गौशाला सड़क की तकदीर नहीं बदली। इस सड़क का विडम्बना यह रही कि हर चुनाव के बाद सड़क बनने के लिए मापी की जाती रही लेकिन किसी ने इसको नहीं बनाया। इस सड़क के इर्द-गिर्द काफी संख्या में लोग बसे हुए हैं फिर भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। यह सड़क गौशाला, टीकापुर, मोहनी, बेतौना, मिर्जाबाड़ी, गेरुआ घाट गांव को जोड़ती हैं और सभी लोगों के आवागमन का मुख्य सड़क है। बरसात के दिनों में इस सड़क पर जांघ भर पानी लग जाता है जिससे लोगों को तीन किलोमीटर की दूरी तय कर बाजार पहुंचना पड़ता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस सड़क के इर्द-गिर्द सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन है जिसपर किसान धान एवं मक्का की खेती करते हैं। बरसात के...