बक्सर, सितम्बर 20 -- छठां दिन फुलवारी में हुआ सीता मईया का भगवान श्रीराम से प्रथम मिलन सभी सखियां जानकी से राजकुमारों के रंग रूप का वर्णन करती है फोटो संख्या-22, कैप्सन- शुक्रवार की देर रात को मंच पर आयोजित रामलीला प्रसंग का मंचन करते कलाकार। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर चल रहे विजयादशमी महोत्सव के छठें दिन फुलवारी प्रसंग और मीरा चरित्र का दिव्य मंचन किया गया। जिसे देख उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो गए। पुष्प वाटिका प्रसंग में दिखाया गया कि मुनि विश्वामित्र से अनुमति लेकर श्रीराम लक्ष्मण के साथ जनकपुर घूमने जाते हैं। दोनों भाइयों के जनकपुर पहुंचते ही इन्हें देखने के लिए नगरवासी दौड़ पड़ते हैं। सांवला-सलोना और सुंदर आकर्षक रूप सबको लुभा रहा था। जनकपुर में सबकी आंखें ठहर गई। एक सखी कहती है कि महाराज का धनुष बहुत ...