मुरादाबाद, जुलाई 10 -- कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए इस बार पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। कांठ रोड और दिल्ली रोड पर फोर्स तैनात की जाएगी। व्यवस्था बनाने के लिए जिले को 10 जोन और 24 सेक्टर में बांटा गया है। एसपी सिटी ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटलों और मार्ग पर लगने वाले शिविरों का भी सत्यापन कराया जाएगा। कांवड़ियों के भेष में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे पवित्र माना जाने वाला सावन माह 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शुक्रवार से पूरे जिले को 10 जोन, 24 सेक्टर और 51 सब सेक्टर में बांटा है। जोन की जिम्मेदारी सीओ और मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। जबकि सेक्टर की कमान एसएचओ और इंस्पेक्टर लेबल ...