मधुबनी, अक्टूबर 19 -- फुलपरास,एक संवाददाता । फुलपरास थाना परिसर में रविवार को दीपावली, काली पूजा एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार ने की, जबकि संचालन थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने किया।बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों एवं काली पूजा समिति के अध्यक्षों ने भाग लिया। इस दौरान त्योहारों के दौरान शांति, आपसी सौहार्द एवं सामुदायिक एकता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।अध्यक्षता कर रहे एसडीएम अनीश कुमार ने कहा कि सभी पर्व-त्योहार हर्षोल्लास एवं शांति के माहौल में मनाएं, जिससे क्षेत्र में माहौल नहीं बिगड़े। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसी प्रकार की अफवाह या विवाद फैलाने से बचें तथा प्रशासन को पूर्...