मधुबनी, फरवरी 5 -- फुलपरास। इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को प्रथम पाली की परीक्षा में शहीद परमेश्वर लोहिया चरण महंथ रामकृष्ण महाविद्यालय किसनीपट्टी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हॉल में प्रवेश होने के बाद दो परीक्षार्थी बेहोश हो गये। दोनों परीक्षार्थी को केंद्राधीक्षक देवनारायण यादव ने अस्पताल से एंबुलेंस को बुला कर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर फिर से परीक्षा केंद्र पर भेज दिया गया। प्राचार्य श्री यादव ने बताया कि एनकेपी कॉलेज खोपा के दो परीक्षार्थी मनीषा कुमारी एवं नेहा कुमारी परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के बाद बेहोश हो गई जिसे तुरंत एम्बुलेंस मंगवाकर दोनों परीक्षार्थी को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित कर लिया गया। बाद में मनीषा की हालत फि...