मधुबनी, फरवरी 27 -- फुलपरास (मधुबनी), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर खोपा पेट्रोल पंप के निकट बस एवं ट्रक की टक्कर में गुरुवार अलसुबह 10 लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने आठ को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया। जबकि दो का इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। इसमें एक पटना जिले के दसौत रूपसपुर के गांधीपुरम पूर्वी निवासी अनिल कुमार की पत्नी शोभा कुमारी (38) की मौत हो गई। शोभा कुमारी की मौत की खबर सुनकर परिजन डीएमसीएच पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। बताया जाता है कि सुपौल जाने के लिए वह पटना बोट कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार सिंह की पत्नी सरिता कुमारी के साथ देर शाम पटना में बस पर सवार हुईं थीं। परिजनों ने बताया कि शोभा कुमारी मुर...