मधुबनी, नवम्बर 16 -- फुलपरास,एक संवाददाता। नगर पंचायत के पुरवारी टोल में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चार घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है। चोरों ने चारों घर में लाखों रुपए की जेवरात व हजारों रुपए नगद चोरी कर ले गया है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी विनोद यादव के दो घर में बक्सा व अलमारी को तोड़ कर सोना चांदी के कई जेवरात व आभूषण ले जाने की बात बताई गई है। वहीं उसके परोसी फुसन यादव के घर में अलमीरा खोलकर एकभरी से अधिक का सोना के जेवरात, कीमती बर्तन एवं लगभग बीस हजार नगद रूपये, संतोष कुमार यादव के घर में गोदरेज खोलकर सोने की मंगलसूत्र व कपड़ा एवं वार्ड नंबर 9 में सूर्य नारायण यादव के घर का ताला तोड़कर अंदर गया और अलमीरा का ताला तोड़कर सोना, चांदी की जेवरात तथा पचीस हजार नगद रूपए व कागजात को घर के बगल खेत में फेंक दिया था। घर में...