मधुबनी, फरवरी 22 -- कलुआही,निज प्रतिनिधि। स्वर्गीय नीरज झा मेमोरियल टूर्नामेंट जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अनुमण्डल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मधुबनी टाउन की टीम ने फुलपरास अनुमण्डल की टीम को 3 विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान बना लिया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलाही के मैदान पर शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में फुलपरास अनुमण्डल टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 26.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। राजीव राज ने 52 रन, पिंटू कुमार ने 23 रन, कप्तान रंजन कुमार ने 10 रन, संजन कुमार ने 15 रन बनाया। मधुबनी टाउन टीम के गेंदबाज कप्तान आयुष आनन्द ने 4 विकेट, कादिर व विकास आनन्द ने 2-2 विकेट, राधे कृष्णा व आदर्श कृष्णा ने 1-1 विकेट लिया । मधुबनी टाउन की टीम 29.5...