मधुबनी, अप्रैल 9 -- फुलपरास, एसं। थाना क्षेत्र के हुलासपट्टी गांव निवासी डॉ. गंगाधर कुंवर हर्ष उर्फ कवि जी के पौत्र मृणाल माधव सिंह का छोटा पुत्र दिव्यांशु सिंह (22) का शव दरभंगा के हराही पोखरा से बरामद हुआ है। परिजनों के मुताबिक मृतक के पिता दरभंगा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कैदराबाद शाखा में कार्यरत हैं और मृतक दिव्यांशु मेरठ में बीसीए की पढ़ाई कर रहा था। मेरठ जाने के लिए सुबह 4.30 बजे ट्रेन था और अपने दरभंगा लक्ष्मीसागर स्थित डेरा से निकल कर ट्रेन पकड़ने स्टेशन गया था। लेकिन उन लोगों को मंगलवार सुबह 6.30 बजे में शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही डेरा से लेकर पैतृक घर तक कोहराम मच गया है। बताया कि उसकी मौत कैसे हुई, यह जांच का विषय है। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...