मधुबनी, अगस्त 31 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधुबनी जिला में महागठबंधन का मतदाता अधिकार यात्रा ऐतिहासिक रही। यह बातें कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि ज्योति झा ने शनिवार को मधेपुर में कही। वे मधेपुर पुरानी बस स्टैंड स्थित अपने आवासीय कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फुलपरास के सिजौलिया में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के दिग्गज नेतागण चार घंटे रूके तथा विधानसभा के संबंध में प्रत्येक छोटी-बड़ी बातों को गहनता से जाने हैं। बैठक में हेमेश्वर सिंह, मो शकील, मो सद्दाम, मोहीउद्दीन अंसारी, संजय यादव, रमण कुमार, नुनू झा, उमाशंकर राउत, लालू यादव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...