नवादा, जुलाई 2 -- कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड के फुलडीह बाजार में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है। इस बाजार में दर्जनों सुदूरवर्ती गांवों के ग्रामीण अपनी आवश्यक सामानों की खरीदारी करने प्रतिदिन आते हैं। जिनसे बाजार में लाखों का कारोबार होता है। पर इस बाजार में उन ग्राहकों के लिए सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। पीने के पानी, शौचालय, यात्री शेड, रोशनी तथा सुरक्षा जैसी समस्याएं व्यापारियों के साथ ग्राहकों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। बाजार में साफ सफाई नाम की कोई चीज नहीं रहने से सड़कों के किनारे गंदगी पसरा रहता है। कूड़े- कचड़े आदि का कोई उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण ग्राहकों को कचड़े की ढेर पर से हुई गुजरना लाचारी बनी हुई है। बाजार में कहीं पीने की पानी की व्यवस्था नहीं है। ग्राहकों को खरीदकर बोतल वाला पानी पीना पड़ता है। बाजार में...