घाटशिला, जुलाई 4 -- गालूडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलझोर गांव स्थित कोकर पानी पहाड़ के ऊपर एक सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पूरी तरह से पत्थरों से दबा हुआ था, जिसे स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर गालूडीह पुलिस ने बरामद किया।मृतक की पहचान फुलझोर गांव के टोला कायराडीह निवासी के रूप में हुई है। शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, जिसमें शव को छिपाने के उद्देश्य से पत्थरों के नीचे दबा दिया गया था।सूचना मिलते ही गालूडीह पुलिस टीम दल-बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। चूंकि क्षेत्र दुर्गम पहाड़ी इलाके में स्थित है, इसलिए पुलिस को लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल तक पहुंचना पड़ा। जांच में सहायता के लिए पुलिस अपने साथ स्काउट डॉग भी लाई थी, ताकि किसी संभावित सुराग तक पहुंचा जा सके।फिलहाल शव को पो...