मुंगेर, जून 12 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर किऊल रेलखंड के बीच जमालपुर से सारोबाग हॉल्ट तक चलाए जा रहे दो दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। रेलखंड के पटरी किनारे रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से स्थाई व अस्थाई रूप से ग्गी-झोपड़ी और शेड पर जमालपुर यार्ड आरपीएफ, जमालपुर आईओडब्लू और जमालपुर पीडब्लूआई विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने बुलडोजर चलाया। तथा करीब 25 अतिक्रमित स्थलों का सफाया कर दिया। हालांकि सैकड़ों की संख्या में पक्के का मकान फिलहाल छोर दिया गया है। लेकिन इनके परिसर, शेड, शौचालय, पार्क आदि स्थलों को बुलडोजर चलाकर उखाड़ फेंका है। जहां बड़े पेड़ एवं निर्माणाधीन मकान का फाउंडेशन मिला, उसे भी क्षतिग्रस्त किया गया। रेलवे की इस बड़ी कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के बीच दिनभर हड़कंप मचा रहा है। मकान स्वामियों में...