गया, अगस्त 5 -- फुरहरिया गांव स्थित प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मंगलवार को गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने किया। उन्होंने फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर भवन को छात्रों को समर्पित किया। विधायक यादव ने कहा कि यह आधुनिक भवन छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण देगा। इसमें स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं होंगी, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने शिक्षा को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही विकास की राह पर अग्रसर हो सकता है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र नारायण यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार ज्ञाणी, मो. बदरुद्दीन, शिक्षक चंदन कुमार सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...