चम्पावत, जुलाई 20 -- टनकपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के दूरस्थ गांव कठौल और फुरकिया झाला में चुनाव आयोग ने मतदान बूथ बनाने की अनुमति दे दी है। जिससे ग्रामीण मतदाताओं को बरसात में खतरे की आशंका से निजात मिलेगी। डीएम मनीष कुमार ने बरसात में नदी नालों के उफान पर आने की दशा में दोनों गांव में बूथ बनाने का प्रस्ताव मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा था। बीते दिनों ग्रामीणों ने बरसात में कठौल गांव के मतदाताओं ने बुडम मतदान केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत बताई थी। खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी ने बताया कि डीएम ने कठौल के साथ ही खिरद्वारी के फुरकिया झाला में नदी पार करने की दिक्कतों को देखते हुए चुनाव आयोग को गांव में ही बूथ बनाने का प्रस्ताव भेजा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...