सीतामढ़ी, अक्टूबर 9 -- चोरौत, एक संवाददाता। नीमबाड़ी बाजार के समीप सीएसपी में दिनदहाड़े घुसकर हत्या मामल की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। मृतक सीएसपी संचालक श्रवण यादव का फुफेरा भाई मुकेश कुमार यादव ने ही कुख्यात रंजन पाठक को 1.70 लाख रुपये में सुपारी देकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में पहले ही एक शूटर महानंद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं शूटर की निशानदेही पर घटना के बाद हथियार छिपाने वाले बोखड़ा थाने के चौकीदार व उसके पुत्र को हथियार बरामद करने के बाद जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने शूटर से मिली जानकारी के आधार पर सुपारी देने वाले मृतक के फुफेरा भाई को गिरफ्तार कर लिया है। फुफेरा भाई मधबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के औरा निवासी है। वह नीमबाड़ी चौक पर ही कोकण रोड में पूर्व से बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी चला रहा था। ...