कौशाम्बी, जुलाई 4 -- -शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया मंझनपुर, संवाददाता पिपरी थाना क्षेत्र की एक युवती बुआ के घर गई थी। वहां बुआ के लड़के ने ही उससे दुष्कर्म किया। कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता अपने घर पहुंची और पूरा वाकया बताया तो उस पर और उसके घरवालों पर पैसा लेकर मुंह बंद करने दबाव बनाया जाने लगा। लगभग तीन महीने तक पैसे का दबाव और शिकायत करने पर तरह-तरह भय दिखाया जाता रहा। अंत में पीड़िता गुरुवार को पिपरी थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2025 में वह अपनी बुआ के यहां घूमने गई थी। इस दौरान बुआ के बेटे अजय कुमार पुत्र स्व. मुन्नीलाल निवासी फरीदपुर औंधन थाना पिपरी ने उसके साथ कई बार दुराचार किय...