मथुरा, अप्रैल 19 -- छाता/मथुरा। थाना छाता के अंतर्गत दिल्ली-आगरा हाईवे पर दौताना फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह अज्ञात वाहन और स्विफ्ट डिजायर कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इस दौरान कार सवार दो सगी नाबालिग बहनों की मौत हो गयी, जबकि उसके फुफेरे भाई व भाभी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल उपचार को अस्पताल में भर्ती कराये। घायल दंपती की हालत चिंताजनक होने पर उपचार को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। गांव नाहरौली, जनूथर, डीग, राजस्थान निवासी उमेश के छोटे भाई निक्की का गाजियाबाद से रिश्ता तय हुआ था। शुक्रवार को गांव से बारात गाजियाबाद गयी थी। शनिवार तड़के बारात विदा होने पर उमेश स्विफ्ट कार में अपनी पत्नी शिवानी के अलावा अपने मामा टेकचंद निवासी गांव सिरथला, कोस...