पीलीभीत, जुलाई 19 -- थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मामूड़ी में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो फुफेरे भाइयों के बीच रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। घायल युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना शुक्रवार देर रात एक बजे की है। मोहल्ला मामूड़ी निवासी फैज का अपने फुफेरे भाई से काफी समय से रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि रात में दोनों का आमना-सामना हुआ और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। मोहल्ले में अचानक चली गोलियों से दहशत फैल गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों मे...