निज प्रतिनिधि, जुलाई 23 -- बिहार के जहानाबाद जिले में ममेरे और फुफेरे भाइयों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात कल्पा थाना क्षेत्र के रामसे विगहा गांव में बुधवार तड़के करीब 5 बजे हुई। मृतक की पत्नी और बेटा समेत उनके परिवार के 4 लोग घायल हो गए। उनका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच पुल पर गेहूं सुखाने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना मिलने पर एसडीपीओ सदर मनीष चंद्र चौधरी और कल्पा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं जांच की। इस संबंध में एसपी विनीत कुमार ने बताया कि एक दिन पूर्व भी दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में झगड़े हुए थे। बुधवार को मारपीट की घटना में मृत व्यक्ति के परिजन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया...