छपरा, नवम्बर 3 -- तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पचड़ौर बाजार में रविवार की रात ईमरान फुटवियर दुकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिससे दुकान में रखे जूते-चप्पल सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा अधिकांश सामान जल चुका था। पीड़ित दुकानदार टीकमपुर निवासी सफीउल्लाह ने बताया कि आग लगने से करीब एक लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई है। वहीं गले में रखे करीब 11 हजार रुपये नकद भी जलकर राख हो गए। अचानक हुई इस घटना से दुकानदार और उनके परिवार के लोगों में मायूसी छा गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई के लिए सहायता देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...