उन्नाव, अक्टूबर 10 -- उन्नाव। सफीपुर कस्बे की तीन दुकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए। सीओ सफीपुर सोनम सिंह के निर्देशन में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान कस्बे की एक जूता-चप्पल की दुकान और दो किराना दुकानों में अवैध रूप से रखे गए पटाखों का बड़ा स्टॉक पकड़ा गया। पुलिस ने दुकानों के पीछे बने गोदामों में भी तलाशी ली, जहां भारी मात्रा में बारूद और अधबने पटाखे बरामद किए। चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके पास पटाखे बेचने या बनाने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पटाखों की सप्लाई कहां से की जा रही थी। एसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि कानपुर और अयोध्या की घटनाओं को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के...